Chhattisgarh

कोतवाली में हंगामा : ट्रिपल सवारी में पकड़े गए नाबालिगों के साथ पुलिसिया कार्रवाई पर विवाद

रायपुर,22 अक्टूबर 2025। दीपावली के बाद बीते दो-तीन दिनों में शहर में हुई घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस ने मंगलवार शाम सघन अभियान चलाया। इस दौरान शहरभर में ट्रैफिक चेकिंग के साथ-साथ शराब दुकानों के आसपास भी पुलिस की बड़ी टीम तैनात की गई। अभियान में एएसपी, सीएसपी, टीआई सहित सभी थानों का बल शामिल रहा।

कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रिपल सवारी में पकड़े गए कुछ नाबालिगों को पुलिस ने थाने लाकर कार्रवाई की, जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने नाबालिगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके कपड़े उतरवाकर लॉकअप में बंद कर दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर केवल जुर्माना लगाया गया और उन्हें छोड़ दिया गया।

पुलिस का यह अभियान शहर में बढ़ रही अव्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button