कोतवाली पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार: सूने मकानों में चोरी की वारदात को देता था अंजाम

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
शाजापुर की कोतवाली थाना पुलिस ने सूने मकानों को निशाना बनाने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस बदमाश ने बीते दिनों शहर में एक जज, डॉक्टर और शासकीय आवासों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इसने चोरी की तीन वारदातों को कबूला और अगली चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था, उसके पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
एसपी ने किया खुलासा
एसपी जगदीश डाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि उज्जैन का रहने वाला मनोहर सेन शातिर बदमाश है और इसने देवास, उज्जैन, सिहोर सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और विभिन्न थानों में इसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों यह शाजापुर शहर में सक्रिय रहा और दिन में सूने मकानों की रैकी कर चोरी करता। शहर में तीन चोरी की घटनाओं में इसकी भूमिका सामने आई। मजिस्ट्रेट कालोनी में जज के सूने घर में, नईसड़क स्थित डॉक्टर के क्लिनिक और महूपुरा के शासकीय आवास में लाखों रुपए के जेवरात और नगदी रकम चुराई। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया। पुलिस रिमांड पर लेकर इससे और पूछताछ करेगी।
Source link