कोतवाली थाने में दर्ज हुई शिकायत: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की धौंस बताकर युवकों से ठगी, गाड़ी फाइनेंस कराया और 80 हजार डकारा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- The Youths Were Cheated By Bullying Of Home Minister Narottam Mishra, Got The Car Financed And Robbed 80 Thousand
शहडोल8 घंटे पहले
कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जो जिले भर में सुर्खियां बटोर रहा है। मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम जुड़ा होने की वजह से जहां यह मामला लोगों के लिए जन चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री के नाम की वजह से पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लगने के बाद अब जाकर, लगभग दो हफ्ते बाद आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। हालांकि, मामले की शिकायत 3 अक्टूबर को की गई थी।
सुधीर कुमार चौधरी पिता गोरेलाल चौधरी, निवासी ग्राम बिजौरी, तहसील मानपुर, उमरिया व कोदुलाल चौधरी पिता बारेलाल चौधरी, निवासी ग्राम बकेली, थाना इंदवार, उमरिया ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है। बताया कि, घरौला मोहल्ला निवासी राज सिंह नामक युवक ने उनसे पैसे की ठगी की है।
उन्होंने 2 बाइक खरीदने के लिए अपने मित्र दुर्गेश द्विवेदी के माध्यम से घरौला मोहल्ला शहडोल निवासी राज सिंह से संपर्क किया। जिसने विभोर हीरो एजेंसी ले जाकर एचएफ डीलक्स व स्प्लेंडर प्लस वाहन क्रय कराया। एडवांस के तौर पर 15 हजार व 18 हजार जमा किए, शेष राशि फाइनेंस कराई।

फाइनेंस के बाद कथित आरोपी राज ने फोन में शेष राशि जमा कराने की बात कही। जिस पर हम दोनों सोहागपुर तहसील कार्यालय में शेष रकम लेकर पहुंचे और शपथ पत्र निष्पादित करते हुए शेष रकम राज सिंह को अदा की। लेकिन राज ने रकम को फाइनेंस अकाउंट में जमा नहीं कराया।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि, यह बात पता तब हुई, जब फाइनेंस कंपनी से किस्त अदा करने के लिए फोन आया। तो उन्होंने राज से संपर्क किया। पैसा वापस न करने की बात कहते हुए, राज ने कहा कि, जो करते बने कर लो।
जिसके बाद शिकायत दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, पुलिस इस मामले में हीलाहवाली कर रही है। यही वजह है कि शिकायत के लगभग 2 हफ्ते बाद आरोपी पर प्रकरण कायम किया गया और आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है।
चूकिं, राज के ट्रूकॉलर प्रोफाइल में उसकी फोटो प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ लगी हुई है, जिसमें कथित आरोपी मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट करता नजर आ रहा है। वह उनसे अपनी काफी नजदीकी बताता है। जिसके चलते पुलिस भी हाथ लगाने से पीछे दिखलाई पड़ रही है। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है। जिसके बाद ही सारा सच सामने आ सकेगा।
कोतवाली थाना प्रभारी संजय जयसवाल ने आज सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 406 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना जारी है जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Source link