कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला: चोरी का खुलासा नहीं होने से नाराज लोग पहुंचे एसपी दफ्तर, जल्द आरोपियों को पकड़ने की रखी मांग

[ad_1]
टीकमगढ़26 मिनट पहले
शहर के मउचुंगी इलाके में कुचबंदिया मोहल्ले के पास एक माह पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वारदात के 1 माह बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने पर शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान गिरधारी लाल कुशवाहा ने मोहल्ले वालों के साथ एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले का खुलासा करने की मांग की।
ज्ञापन के दौरान गिरधारी लाल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर 30 अगस्त की रात सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नकदी पर हाथ साफ किया था। घटना के बाद कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है।

उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने करीब 10 से 12 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट में कम राशि का उल्लेख किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि बेटी की शादी के लिए सोने चांदी के गहने बनवाए थे। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए।
घटना के बाद से ही मेरी पत्नी की मानसिक हालत खराब है। पीड़ित परिवार ने आज मोहल्ले वालों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्र के माध्यम से उन्होंने आरोपियों का पता लगाकर चोरी हुए गहने और नगदी दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान एसडीओपी प्रिया सिंधी ने ज्ञापन लेकर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Source link