कोतवाली टीआई समेत 4 नायब तहसीलदार का ट्रांसफर: खंडवा को मिले दो नायब तहसीलदार, बड़वानी से स्थानांतरित अंशु जावला होगी ज्वाइंट कलेक्टर

[ad_1]

खंडवा30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा से प्रशासनिक अफसरों का लगाव हटता जा रहा है। स्वयं के खर्च पर अफसर स्थानांतरण ले रहे है। नगर निगम कमिश्नर के साथ कोतवाली टीआई और 4 नायब तहसीलदारों ने ट्रांसफर लिया है। जबकि, खंडवा को सिर्फ दो नायब तहसीलदार मिले है। इधर, ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर बड़वानी में पदस्थ अंशु जावला का खंडवा ट्रासंफर हुआ है।

कोतवाली टीआई बद्रीलाल अटोदे ने इंदौर, नायब तहसीलदार अतुलेश कुमार सिंह ने कटनी, कविता सोलंकी और दयाराम अवास्या ने बुरहानपुर तथा भूपेंद्र भिंडे ने बड़वानी स्थानांतरण लिया है। इनके बदले खंडवा जिले में दो नायब तहसीलदार मिले है, जिनमें इंदौर से नीरजकुमार प्रजापति, बड़वानी से नरेंद्र मुवेल आएंगे।

ट्रांसफर के तत्काल बाद कमिश्नर प्रधान रिलीव

नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान का ट्रांसफर संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन विभाग के पद पर ग्वालियर हुआ है। ट्रांसफर आर्डर मिलने के तत्काल बाद वह रिलीव हो गई। इधर, नए आयुक्त नीलेश दुबे तीन-चार दिनों के भीतर ज्वाइन करेंगे। वे नगर निगम के 47वें आयुक्त होंगे। 2014 से स्वच्छ भारत मिशन को देख रहे है। संभवत: शहर विभाग में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button