कोतमा में मिला 30 वर्षीय युवक का शव: NH 43 सलीम बाबा के पास की घटना, पास में पड़े थे डिस्पोजल और खाने का सामान

[ad_1]
अनूपपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक चार निवासी विष्णु प्रजापति (30 वर्ष) का शव सड़क के किनारे खेत में मिला है। संदिग्ध अवस्था में मिलने की सूचना पुलिस को मिली। घटना 22 सितंबर की है और शव राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 सलीम बाबा के पास मिला है।
थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना स्थल पर दो प्लास्टिक के डिस्पोजल, पीने के पानी का बॉटल एवं कुछ खाने का सामान मिला। दोपहिया वाहन भी युवक के शव के पास गिरा पड़ा था। शव के गले में हल्के खरोच के निशान थे। पंचनामा तैयार कर पीएम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है कि यह दुर्घटना है या हत्या है। पुलिस के विवेचना के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us