Chhattisgarh

कोण्डागांव : जिले की 1210 आंगनबाड़ियों में चलाया गया स्वच्छ आंगनबाडी अभियान

कोण्डागांव । जिले की 1210 आंगनबाड़ियों को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने तथा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से 15 से 21 जनवरी तक स्वच्छ आंगनबाडी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में समुदाय आधारित गतिविधियों और भागीदारी योजना पर जोर दिया गया। इस अभियान का शुभारंभ कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा किया गया था। 

अभियान के माध्यम से कोण्डागांव के 426, फरसगांव के 253, माकड़ी के 222, केशकाल के 126 एवं बड़ेराजपुर के 136 आंगनबाडी केंद्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सामुदायिक भागीदारिता पर विशेष जोर दिया गया था। जिसके तहत 1768 पंचायत सदस्यों, 3637 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, 2871 युवाओं, 4004 अभिभावकों एवं स्वयंसेवी संगठन ने भाग लिया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी को बढ़ाकर आंगनबाडी केन्द्रों की नियमित साफ-सफाई एवं सुसज्जित करने का सामूहिक प्रयास करना था।  इसके तहत आंगनबाडी परिसर, कमरे, रसोई एवं स्टोर रूम आदि को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित करने का कार्य किया गया। इस अभियान के सफल संचालन हेतु महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार बिस्वाल के मार्गदर्शन में सभी सीडीपीओ, आईसीडीएस सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले की सभी परियोजनाओं में सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं, सरपंच, सचिव और पंच सदस्यों को इस अभियान से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था। इसके अलावा युवाओं को इस अभियान से जोड़ने के लिए कॉलेज स्तर पर भी युवाओं से चर्चा की गई थी।  

आंगनबाडी को स्वच्छ बनाने के इस अभियान के दौरान सभी ने आंगनबाडी को स्वच्छ बनाने की शपथ ली।  स्वच्छ आंगनबाड़ी अभियान में पिरामल फाउंडेशन एवं महात्मा गांधी फेलो का भी सहायोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button