कोडार डैम हो रहा खाली: ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ फेल, नहर भी कई जगह से टूटी, नहीं हुआ मरम्मत कार्य

[ad_1]

सीधी19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही से कोडार बांध खाली हो रहा है। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीण कर चुके हैं पर फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ना केवल डैम का ऑपरेटिंग सिस्टम फेल है बल्कि कई जगहों से नहर भी टूट चुकी है जिसकी वजह से पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन फिर भी जिम्मेदार अनजान है।

ग्रामीण शिवभान ने जानकारी देते हुए बताया की कुसमी जनपद पंचायत के कोडार की 15 मीटर नहर एक साल से टूटी पडी है। बांध का पानी टूटी नहर से होकर नदियो मे होकर गोपद नदी मे पहुंचकर अकारण मे बह रहा है। केवल एक ही जगह नहीं बल्कि 8 से 10 जगह पर नहर टूटी हुई है लेकिन फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। करीब साल भर से रात दिन पानी बह रहा है। जिसको लेकर विभाग गंभीर नही है जबकि पूरा जिला पानी बचाने मे जुटा है मगर सिचाई विभाग पानी बहा रहा है।ग्रामीणों ने सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी है इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा नहर मरम्मतीकरण का कार्य आज दिवस तक नहीं कराया गया है जिसको लेकर यहां के ग्रामीण किसान परेशान है।

बांध का ऑपरेटिंग सिस्टम फेल

कोडार बांध में पानी निकासी के लिए बांध के भीठ मे सिंचाई विभाग ने व्यस्ट बियर के पास ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया था। जिससे नहर में कितना पानी छोड़ना है। इसको बांध की मेड से ऑपरेट किया जाता था लेकिन विभाग का ऑपरेटिंग सिस्टम उपकरण फेल हो जाने से लगातार बांध से पानी निकल रहा है। यहां के कर्मचारी भी पानी निकलने को ऑपरेटिंग सिस्टम फेल होने से बंद नहीं कर पा रहे हैं। जिस से बांध का पानी नहर से होकर नदियों के माध्यम से रात दिन बह रहा है।

वही रामकरण बैगा का कहना है कि जितना पैसा शासन अन्य कार्यों पर खर्च कर रही है। कहीं कोडार बांध का ही मरम्मतीकरण एवं पानी निकासी पर ध्यान दिया जाता तो जल संरक्षण के लिए एक बहुत बड़ा कार्य क्षेत्र में हो जाता। किसानो को लाभ भी मिलता वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया।

साल भर से नहीं हुई खेती

श्रवण ने बताया की कोडार बांध से कोडार भगवार चाची डोल तीन गांव के ग्रामीणों को कोडार बांध से पानी मिलता था लोग गेहूं सहित अन्य खेती का कार्य करते थे लेकिन 1 साल से नहर के टूट जाने से किसानों ने खेती नहीं किया है। जिससे यहां के किसानों को काफी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने अपने लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह टेकाम का भी ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button