Chhattisgarh

Raigarh भूपदेवपुर पुलिस ने दो साल से फरार लूट के आरोपी को जूटमिल क्षेत्र से की गिरफ्तार…..

रायगढ़ ,13 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा लंबित अपराधों के साथ-साथ धारा 173(8)CrPC के तहत चालान पेश किये गये फरार आरोपियों की सार्थक पतासाजी किये जाने के निर्देश थाना, चौकी प्रभारियों को दिया गया है । फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई में एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर थाना भूदेवपुर पुलिस द्वारा लूट के फरार आरोपी पण्डा उर्फ परमेश्वर साहू पिता राम लाल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन टुडकुमुडा सहदेवपाली थाना जुटमिल रायगढ़ को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है ।

आरोपी अपने तीन साथियों के साथ 04.11.2020 की रात्रि चारभाठा कांशीचुआ के बीच छोटी पुलिया के पास एक बाइक सवार को हथियार दिखाकर मोबाइल और नकदी रकम लूटपाट किये थे । अज्ञात आरोपियों पर लूट का अपराध (अपराध क्रमांक 164/2020 धारा 392 भादवि) दर्ज कर भूपदेवपुर पुलिस आरोपी पण्डा उर्फ परमेश्वर साहू के साथियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है । आरोपी पण्डा उर्फ परमेश्वर साहू घटना के बाद से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी भूपदेवपुर ने मुखबिर तैनात कर जूटमिल क्षेत्र से आज गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी के विरूद्ध पृथक से पूरक चालान पेश किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button