कोई असर नहीं: नेपानगर में जंगलराज; अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, जान बचाकर भागा वन अमला

[ad_1]
बुरहानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- पथराव कर वाहन के कांच फोड़ दिए
पानखेड़ा के जंगल को पूरी तरह तबाह करने और पुलिस-प्रशासन तथा वन विभाग की सख्ती और कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं हुआ है। वे इतने बेखौफ हो गए हैं कि गुरुवार को भी जंगल गए। वन अमले को देखकर 250 से ज्यादा अतिक्रमणकारी नारेबाजी करते उनके पीछे दौड़े। पथराव कर वाहन के कांच फोड़ दिए। कर्मचारी वहां से जान बचाकर भागे।
कटी पड़ी लकड़ी लेने जंगल गए वन अमले को दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी खाली हाथ लौटना पड़ा। पानखेड़ा के जंगल में अतिक्रमणकारियों ने बड़े पैमाने पर पेड़ काटे हैं। इनकी लकड़ी बिखरी पड़ी है। जले हुए पेड़, झाड़ियां, इनके ठूंठ और राख ही नजर आए। वनकर्मियों ने इसके वीडियो बनाए, तभी अचानक अतिक्रमणकारी पहुंच गए। टीम के पीछे दौड़ते हुए अतिक्रमणकारी साईंखेड़ा और गोलखेड़ा रोड तक पहुंच गए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us




