कॉशियो को मिली 3 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग, ओडिशा के अंकित आचार्य ने 46 शहरों तक पहुँचाया एआई डैशकैम्स

कोलकाता, 07 अगस्त 2025: भारत की सड़कों को दुनिया की सबसे सुरक्षित सड़कों में बदलने के लिए काम कर रहे एक एआई आधारित वीडियो टेलीमैटिक्स स्टार्टअप, कॉशियो ने अपनी सीड फंडिंग में अतिरिक्त $1.8 मिलियन जुटाए हैं। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व अमल पारिख ने किया, जिसमें 8आई वेंचर्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वेंचर कैटलिस्ट, विभा चेतन और अन्य निवेशकों ने भाग लिया।
कंपनी का मिशन
कॉशियो का मिशन है भारत की सड़कों को सुरक्षित बनाना। कंपनी एडवांस डैश कैमरे और एआई-संचालित सेफ्टी प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, जो सड़क हादसों को पहले से ही पहचानकर रोकने में मदद करते हैं। कॉशियो के को-फाउंडर और सीईओ अंकित आचार्य ने कहा कि भारत की सड़कों को और डर की नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी और सुरक्षा की ज़रूरत है।
फंडिंग का उपयोग
इस फंडिंग का उपयोग कॉशियो की रिसर्च और डिवेलपमेंट को बढ़ाने, एआई तकनीक को और बेहतर बनाने, और पूरे भारत में फ्लीट ऑपरेटर्स, इंटरसिटी व इंट्रा-सिटी बस ऑपरेटर्स और स्कूल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए किया जाएगा। कंपनी अपनी ज़मीनी टीम को भी मजबूत बनाएगी ताकि गाड़ियों में कॉशियो का सिस्टम आसानी से लगाया जा सके।
कंपनी की उपलब्धियां
कॉशियो अभी 46 शहरों में काम कर रही है और इसके साथ 60 से ज्यादा कस्टमर जुड़ चुके हैं। कंपनी ने अब तक कुल मिलाकर 3.6 मिलियन डॉलर से ज़्यादा जुटाए हैं। अंकित आचार्य और उनकी टीम भारत की एक बहुत जरूरी लेकिन अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली चुनौती, सड़क सुरक्षा पर काम कर रहे हैं।
निवेशकों की प्रतिक्रिया
अमल पारिख ने कहा कि कॉशियो की सबसे खास बात यह है कि इसके फाउंडर इस समस्या को गहराई से समझते हैं और उनकी टीम दिल से मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि वे भारत की सड़कों को और ज़्यादा सुरक्षित बनाने के मिशन में कॉशियो का साथ पाकर बहुत उत्साहित हैं।