कैमोर मूड़ा पहाड़ पर मिला शव: अज्ञात कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी अमिलिया पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- There Was A Stir Due To The Discovery Of Unknown Skeleton, Amilia Police Engaged In Investigation
सीधी39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के जंगल में उफरौली मंदिर के ऊपर कैमोर मूड़ा पहाड़ से नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अमिलिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर अमिलिया पुलिस ने मौका मुआयना किया।
घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा ने मौके पर जांच प्रारम्भ कर दी। इसकी जानकारी सिहावल तहसीलदार आरडी साकेत को दी गई, जहां जानकारी मिलने के पश्चात आरडी साकेत तहसीलदार सिहावल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं अमिलिया पुलिस के द्वारा उक्त कंकाल को पंचनामा बनाते हुए कब्जे में लिया गया।
कंकाल की नहीं हुई शिनाख्त
उक्त प्राप्त कंकाल की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और यह बहुत पुराना बताया जा रहा है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह कंकाल पुरुष या महिला का है।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us