हाइवे पर ट्रक में आग, दहशत: ट्रक में भरा था केमिकल, अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

हाइवे पर जलता ट्रक, भरा था पचास लाख रुपए का केमिकल

ग्वालियर में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग एक केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में केमिकल भरा हुआ था जिस कारण चंद मिनट में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने किसी तरह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया। कूद कर अपनी जान बचाई। घटना बुधवार तड़के घाटीगांव टोल के पास की है।

ट्रक में आग लगते ही आसपास दहशत फैल गई। पुलिस ने मोर्चा संभाला और फायर बिग्रेड को कॉल किया। दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पानी फायरिंग कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रक में 50 लाख रुपए का माल भरा था और वह पूरा ही जल गया है।

विजयवाड़ा निवासी अवतार सिंह ट्रांसपोर्टर है और उनके ट्रक चलते है। उनका ट्रक क्रमांक HR 55 T-9934 हरियाणा के गुरुग्राम से केमिकल भरकर विजयवाड़ा के लिए मंगलवार सुबह निकला था। ट्रक को चालक बृजेश शिवहरे चला रहा था। बुधवार तड़के 5 बजे के लगभग जब ट्रक आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनिहार टोल पार कर घाटीगांव इलाके में पहुंचा तो ट्रक में अचानक आग लग गई। चंद मिनट में आग पूरे ट्रक में फैल गई। इस पर ट्रक चालक बृजेश ने सड़क किनारे गाड़ी को खड़ा कर कूद गया। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल दस्ते को सूचना दी। करीब 30 मिनट में दमकल दस्ता फायर बिग्रेड के साथ मौके पर आ पहुंचा और तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया। पर तब तक आग में ट्रक में भरा पूरा केमिकल जल चुका था। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है, लेकिन दकमल दस्ते ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
दहश्त में रहे हाइवे से गुजरने वाले वाहन के चालक
-जब हाइवे के किनारे ट्रक चल रहा था तो ग्वालियर से शिवपुरी कीओर जाने वाली साइड पर निकलने वाले वाहनों के चालक काफी दहशत में नजर आए। ट्रक मंे केमिकल भरा था और बार-बार आग की लपटें तेजी से निकल रहीं थी। डर था कहीं ट्रक में ब्लास्ट न हो जाए। जब फायर बिग्रेड का अमला मौके पर पहुंचा तो लोगों ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button