केसली की मुहली पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला: रोजगार सहायक सहित 16 रिश्तेदार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, 9.40 लाख रुपए की वसूली होगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Fraud Case Filed Against 16 Relatives Including Employment Assistant, Rs 9.40 Lakh Will Be Recovered
सागर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के केसली ब्लॉक की मुहली ग्राम पंचायत के तत्कालीन रोजगार सहायक नीतेश राय सहित उसके 16 रिश्तेदारों पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले में धारा-420 के तहत केसली थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।
जिले के केसली ब्लॉक की मुहली ग्राम पंचायत के तत्कालीन रोजगार सहायक नीतेश राय सहित उसके 16 रिश्तेदारों पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले में धारा-420 के तहत केसली थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। आरोपी नीतेश राय ने भोपाल में रह रहे अपने रिश्तेदारों के खातों तक में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की राशि जमा कराई थी। मामला दर्ज होते ही केसली पुलिस ने आरोपी की कस्टडी में ले लिया है।
दैनिक भास्कर ने 20 सितम्बर के अंक में केसली ब्लॉक की मुहली पंचायत में दो करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने रोजगार सहायक नीतेश राय की सेवाएं समाप्त कर दीं थी। इसके साथ ही केसली के प्रभारी जनपद सीईओ देवेन्द्र जैन ने मामले में पीएम आवास के 61 खातेदारों को नोटिस दिए थे। शुक्रवार सुबह सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल से ऑनलाइन सागर जिले की समीक्षा की।
इस दौरान भी मुहली पंचायत में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में पीएम आवास योजना ग्रामीण से शिकायत आई है, इसकी जांच वगैरह करते हो कि नहीं? इस पर जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने जवाब दिया कि मुहली पंचायत की शिकायत पर जांच के बाद रोजगार सहायक को बर्खास्त कर उस पर एफआईआर कराई है।
मुख्यमंत्री ने कहा जिन हितग्राहियों की राशि दूसरे खातों में पहुंची है, वह राशि वापस दिलाने के लिए क्या कार्रवाई की? तो सीईओ के पास इसका कोई जवाब नहीं था। फिर सीएम ने कहा आप फिर से चेक करो, एक-एक शिकायत की जांच हो। बर्खास्त रोजगार सहायक के जिन रिश्तेदारों के खातों में गलत तरीके से राशि जमा की गई है, उन सभी पर एफआईआर दर्ज कराएं।
एफआईआर के बाद आरोपी रोजगार सहायक गिरफ्तार
सीएम से निर्देश मिलते ही केसली जनपद सीईओ देवेन्द्र जैन ने आरोपी नीतेश राय सहित उसके 15 अन्य रिश्तेदारों पर धारा-420, 409, 417 और 418 के तहत केसली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। जिसमें कहा गया है कि आरोपी ने छलकपट व बेईमानी करके केसली के 20 पात्र हितग्राहियों के पीएम आवास की राशि भोपाल में रह रहे अपने रिश्तेदारों और स्वयं के खाते में जमा कराई। इसके लिए तत्कालीन रोजगार सहायक नीतेश राय ने पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं के व अपने रिश्तेदारों के खातों की फीडिंग की। जिससे राशि पात्र हितग्राहियों के खातों में नहीं पहुंची।
इन 15 रिश्तेदार के खातों में जमा किए 9 लाख 40 हजार
केसली ब्लॉक की मुहली पंचायत में तत्कालीन रोजगार सहायक नीतेश राय ने स्वयं के बैंक खाते के साथ-साथ अपने रिश्तेदार सचिंद्र राय, नीलेश कलार, कविता पति बबलेश राय, नेहा राय, मनीष राय, संगीता राय, यशवंत राय, मधु राय, ललित कुमार राय, मोहन गोपी राय, खेमचंद फंगीलाल राय, दीपेश राय, साक्षी राय, बाबूलाल राय और राजकुमार राय के बैंक खातों में पीएम आवास के 20 हितग्राहियों की राशि 9 लाख 40 हजार रुपए गलत तरीके से जमा कराई गई। इन सभी रिश्तेदारों को एफआईआर में सह-आरोपी बनाया गया है।
सीईओ ने कहा- धारा-89 में वसूली का प्रकरण बनाएंगे
केसली के प्रभारी जनपद सीईओ देवेन्द्र जैन ने बताया कि मामले में अब आगे धारा-89 के तहत वसूली का प्रकरण भी आरोपी तत्कालीन रोजगार सहायक नीतेश राय पर दर्ज कराएंगे और पीएम आवास के पैसे की वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य जो भी लोग जांच में दोषी पाए जाएंगे उन पर भी एफआईआर कराएंगे। वर्ष 2017-18 से पंचायत में जो भी काम हुए हैं जैसे खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवन, सीसी रोड निर्माण, पौधरोपण इन सभी की जांच की जा रही है। यदि इनमें गड़बड़ी पाई गई तो इसमें भी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य आरोपी को अभिरक्षा में लिया
मुख्य आरोपी तत्कालीन रोजगार सहायक नीतेश राय को अभिरक्षा में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। उसके जिन रिश्तेदारों के खातों में पीएम आवास का पैसा गया है, ऐसे 15 लोगों को सह-आरोपी बनाया है। जनपद से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस सभी बैंक खातों और दस्तावेजों की जांच कर रही है। – कृपाल मार्को, केसली थाना प्रभारी
Source link