हेलमेट नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई: 6 से 20 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान, पालन नहीं करने पर होगा एक्शन

[ad_1]
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर जिले में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके लिए 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में निर्देश जारी किए गए है।
जारी निर्देश में कहा है कि सभी स्कूल एवं कॉलेजों के प्रधान अध्यापक, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों और कर्मचारियों को निर्देशित करे कि वह बच्चों को स्कूल, कॉलेज लेकर आते- जाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। साथ ही हेलमेट न पहन कर आने वाले अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश रोकने की हिदायत दी है। इस संबंध कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है। सभी पेट्रोल पम्पों पर फ्लैक्स, बैनर के माध्यम प्रचार-प्रसार करें।
स्थानीय निकाय जैसे ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका और ठेके पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दी जाती है। यहां यात्री बिना हेलमेट पहने वाहन पार्किंग में लगाते है। हेलमेट नहीं पहनने पर उनकों पार्किंग की सुविधा नहीं दी जाए। ऐसी पार्किंग संचालकों को सख्त हिदायत दी जाए।
Source link