Chhattisgarh

ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 100 से अधिक प्री एक्टिवेटेड सिम बरामद

रायपुर, 16 सितम्बर । रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के निर्देशन में ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 आरोपी महाराष्ट्र के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से 100 से अधिक प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 290/25 धारा-317(2), 317(4), 317(5), 3(5) बीएनएस, 42(3) टेलीग्राफ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अपराध में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के पीड़ितों के साथ 18.52 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज है। अपराध में संलिप्त मोबाइल सिम की जानकारी संबंधित सिम सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत कार्यवाही की गई। रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा अपराध की विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त तथ्य के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवानंद चौहान, प्रियेष यादव, जगमोहन भारती, नागेश्वर चक्रधारी, निखिल चावला और बॉबी खत्री शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सिम कार्ड का विश्लेषण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button