निर्देशक एकता कपूर और एक्ट्रेस रिद्धिमा मंगलनाथ की शरण में: मंगल गृह के पूजन के लिए पहुंची उज्जैन, 3 घंटे रही मंगलनाथ मंदिर में

[ad_1]

उज्जैन39 मिनट पहले

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में प्रसिद्ध फिल्म और टेलीविजन सीरियल की निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने टेलीविजन की ख्यात एक्ट्रेस रिद्धिमा डोगरा के साथ पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होने मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह में भात पूजन भी किया। एकता और रिद्धिमा श्री महाकालेश्वर, हरसिद्धि माता मंदिर, और काल भैरव के दर्शन करने भी जाएगी। वे यहां धार्मिक यात्रा पर आई है।

एक्ट्रेस रिद्धिमा

एक्ट्रेस रिद्धिमा

मंगलनाथ मंदिर में मंगलवार को फिल्म निर्माता निर्देशक और मशहूर फिल्म अभिनेता जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने मंगल नाथ मंदिर में दर्शन किये। इस दौरान उनके साथ कुमकुम भाग्य ,दिया और बाती हम , वो अपना सा , डर सबको लगता है ,फियर फेक्टर और द मैरिड वुमेन जैसी फिल्मों और टीवी सीरियल में अपना जलवा बिखेरने वाली अदाकारा रिद्धिमा डोगरा भी साथ थी। दोनों ने मंगल नाथ मंदिर में करीब तीन घंटे तक पूजन अर्चन किया। हालांकि इस दौरान दोनों ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया।

दोबारा पूजन कराने आई एकता

मंगलनाथ मंदिर के पुजारी विपिन शर्मा ने बताया की 5 वर्ष पहले भी एकता कपूर पूजन कराया था। इस बार वो दोबारा मंगल नाथ मंदिर में मंगल गृह की पूजा कराने पहुंची थी। दो दिन पहले फिल्म निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर ने भी परिवार के साथ मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान कराया था । मंगल ग्रह की दशा सुधारने के लिए मंगलनाथ मंदिर में महा मंगल का अनुष्ठान के साथ ही भात पूजन कराई गई थी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button