केनाल सिटी में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की पूर्व संध्या पर पूजा-अर्चना व भंडारा आयोजित

जांजगीर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के रजत जयंती वर्ष की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 31 अक्टूबर की देर शाम केनाल सिटी परिसर जांजगीर में छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर भंडारा प्रसाद का आयोजन रखा गया, जिसमें कॉलोनी के सभी परिवारों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि समृद्ध संस्कृति, परंपरा और खनिज संपदा से परिपूर्ण हमारे सुग्घर छत्तीसगढ़ की सौगात देने वाले पुरखों को कोटि-कोटि नमन, जिनकी बदौलत आज हम इस गौरवशाली दिवस के साक्षी बन रहे हैं।
इस अवसर पर अमीर पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी माटी की खुशबू, लोक संस्कृति और आपसी भाईचारे में निहित है। “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” की यह भावना प्रदेश की असली ताकत है।
वहीं प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य निर्माण का रजत जयंती वर्ष हम सबके लिए गर्व का अवसर है। हमें अपनी गौरवशाली विरासत, संस्कृति और मूल्य परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प लेना चाहिए।
पूरे आयोजन में श्रद्धा, एकता और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की झलक दिखाई दी। अंत में उपस्थित जनों ने जय जोहार के उद्घोष के साथ राज्योत्सव की शुभकामनाएं दीं।




