Chhattisgarh
KORBA : मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा दर्द से तड़प रही प्रसूता का नही कराया जा रहा प्रसव, प्रबंधन की मनमानी से जज्जा-बच्चा दोनो पर मंडरा रहा मौत का खतरा

कोरबा, 07 अगस्त । जिले के लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 27 वर्षीय महिला जो 9 महीने की गर्भवती है, मेडिकल कॉलेज कोरबा में प्रसव हेतु भर्ती है , महिला के साथ परिजन नही होने से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रसूता का प्रसव नही कराया जा रहा है, महिला दर्द से तड़प रही है। देखना यह है की परिजनों के अभाव में अस्पताल प्रबंधन महिला को दर्द से तड़पते छोड़ देता है या उसका प्रसव करवाया जाता है ।
जानकारी के अनुसार श्री मति खुशबू पति पंकज जोगी उम्र 27 वर्ष निवासी कुमान भट्ठा लेमरू निवासी है। जिला चिकित्सालय कोरबा में पिछले 3 दिनों से एडमिट है , जो कि 9 माह की गर्भवती है । अब देखना यह होगा कि उस महिला को प्रसव पीड़ा से कब राहत मिलेगी या यूंही प्रबंधन की मनमानी से तड़प तड़प कर अपनी जाना गवा बैठेगी?
Follow Us