National

केंद्र सरकार का फैसला मुकुल रोहतगी होंगे भारत के अगले अटॉर्नी जनरल, है दूसरा कार्यकाल…

नई दिल्ली: मुकुल रोहतगी देश के अगले अटॉर्नी जनरल होंगे. वे एक अक्टूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे. मुकुल रोहतगी ने 2014 से 2017 तक केंद्र की मोदी सरकार के पहले 3 वर्षों के दौरान अटॉर्नी जनरल के रूप में पदभार संभाला था. लेकिन जून 2017 मेंउन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अटॉर्नी जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. मुकुल रोहतगी केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे. वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. सरकार ने 90 वर्षीय वेणुगोपाल का कार्यकाल एक बार और बढ़ाने की पेशकश की थी. लेकिन बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. वेणुगोपाल ने मुकुल रोहतगी के 2017 में अटॉर्नी जनरल पद से इस्तीफा देने के बाद ही ये पद संभाला था. और अब मुकुल वेणुगोपाल से ही चार्ज लेंगे.

Related Articles

Back to top button