प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत: SDM ने 10 प्रकरणों का तत्काल निराकरण करते हुए 40 लाख रुपए दिए

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए थे। जिसका पालन करते हुए छतरपुर अनुभाग के अंतर्गत घटित प्राकृतिक आपदा पानी में डूबने, सांप के डसने व आकाशीय बिजली से मरे 10 लोगों के परिजनों को कुल 40 लाख की आरबीसी 6-4 के तहत SDM ने प्रकरणों का तत्काल निराकरण करते हुए सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें हरेक को 4 लाख रुपए दिए गए हैं।
इनको मिली राशि
छतरपुर-नौगांव SDM विनय द्विवेदी ने बताया कि छतरपुर अनुविभाग अंतर्गत 6 और नौगांव तहसील क्षेत्र के 4 प्रकरण में सांप के डसने से मौत होने पर मृतक राखी पति अशोक यादव, सम्पत पुत्री मातादीन कुशवाहा उम्र 12 साल, रूकन उर्फ रुकमनि आदिवासी पुत्र मिलन आदिवासी को 4-4 लाख रुपए दिए गए।
नोगांव में दी गई राशि
नौगांव अनुविभाग अंतर्गत ममता पत्नी कालीचरण, पानादेवी पत्नी हरिराम बरार, सौरभ गुप्ता पुत्र ख़ूबचन्द्र उम्र 3 साल, शिखा यादव पुत्री विक्रम सिंह उम्र 2 वर्ष, एवं आकाशीय बिजली गिरने से मृतक प्रिंस पिता दिनेश रैकवार और पानी में डूबने से मृतक आनंदी तनय मंजुआ कुशवाहा, आयुष तनय हीरालाल उम्र 6 वर्ष, छतरपुर-नौगांव के वैध संबंधित वारिसों को 4-4 लाख रुपए के मान से अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Source link