Chhattisgarh
अब गरीबरथ और जन शताब्दी एक्सप्रेस से भी भेज सकेंगे पार्सल, सेवा शुरू

रायपुर (प्रभात लहर)। यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ पार्सल भेजने वालों के लिए भी रेलवे ने नई सेवा शुरू की है। ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस को अब पार्सल और गैर-पट्टे माल ढुलाई के लिए अधिसूचित किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित इन ट्रेनों में अब पार्सल सेवा की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें पार्सल बुकिंग को “स्केल-आर” और सामान को “एल” श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। इस नई सुविधा के माध्यम से जनता आसानी से इन ट्रेनों के माध्यम से अपने पार्सल और सामान की बुकिंग कर सकेंगे।
रेलवे उपभोक्ताओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनके सामान को सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी।
Follow Us