केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने किया कन्या पूजन: निशक्तजनों को बांटीं ट्राईसाईकिल, झंडी दिखाकर किया रवाना

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय विभाग छतरपुर के द्वारा किशोर सागर के ऑडिटोरियम में निशक्तजनों को ट्राईसाईकिल एवं अन्य उपकरण वितरित किये। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन उनके चरण धोकर किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंत्री द्वारा 17 दिव्यांगों को मोट्रेट ट्राईसाईकिल का वितरण किया। बता दें कि निशक्तजनों के लिए भारत सरकार के द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए जाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित निबंध भाषण एवं चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरण किए गए।

इस दौरान मंच पर मंत्री वीरेंद्र कुमार, कलेक्टर संदीप जी आर, SDM विनय द्वेदी, नायब तहसीलदार अंजू लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।



Source link