कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: रीवा में रक्तदान महादान के लिए युवा आए आगे, एक दिन में 438 यूनिट रक्त एकत्र, कलेक्टर-एसपी ने ब्लड डोनेट कर बढ़ाया हौसला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Voluntary Blood Donation Camp At Krishna Raj Kapoor Auditorium In Rewa, 438 Units Of Blood Collected In A Day
रीवा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रीवा शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 438 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करके गंभीर रोगियों के प्राण बचाने के लिए रक्तदान महादान किया। संभागायुक्त अनिल सुचारी ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण पत्र दिए।
शिविर में कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रशासनिक अधिकारियों का नेतृत्व कर रक्त दिए। एसपी नवनीत भसीन, जिपं के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, खेल अधिकारी एमके धौलपुरी सहित अन्य अधिकारियों ने रक्तदान कर अपना अमूल्य योगदान दिया।
अधिकारियों की पत्नियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। एसपी की पत्नी शुभांगी भसीन, सीईओ जिपं की पत्नी राधिका वानखेड़े ने रक्तदान कर नारी शक्ति की अगुआई की। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की अगुआई में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर में 111 महिलाओं, 327 पुरूषों ने रक्तदान किया।
इन विभागों ने दिया योगदान
रक्तदान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जिला रेडक्रास समिति और सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर किया गया। शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे से ही शिविर में रक्तदान का सिलसिला शुरू हो गया था। शिविर में विप्र सेवा संघ के 15 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। वहीं कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह और खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने 5 सहयोगियों के साथ रक्तदान किया।
स्कूल के शिक्षकों ने दिया योगदान
नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ रक्तदान किया। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। सेंट्रल एकेडमी स्कूल के 50 शिक्षकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एसपी के नेतृत्व में सौ से अधिक पुलिस जवानों ने रक्तदान किया। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग से जुड़े 10 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
शराब कारोबारियों ने लिया भाग
आबकारी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाइसेंसी मदिरा विक्रेताओं सहित 54 सहयोगियों ने रक्तदान किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी सुदामा गुप्ता ने शिक्षकों के साथ रक्तदान किया। शिविर में विद्यार्थियों और महिलाओं ने भी रक्तदान करके सराहनीय योगदान दिया। कृषि विभाग, पंजीयन विभाग, पीएचई, ग्रामीण विकास विभाग सति अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
रीवा के लोगों का उत्साह शानदार
कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से 3 व्यक्तियों के प्राण बचाने में सहयोग मिलता है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि रक्तदान शिविर में रीवा के लोगों का उत्साह शानदार है। शिविर में विद्यार्थियों और महिलाओं ने जिस उत्साह से भाग लिया वह सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए।
इन सामाजिक संगठनों ने किया सहयोग
CMHO डॉ. एनएन मिश्रा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सभी आवश्यक प्रबंध किए। शिविर में रीवा व्यापारी महासंघ, सुदिशा फाउंडेशन, आविष्कार फाउंडेशन, अभा ब्राम्हण युवा एवं महिला संघ, जेएनसीटी कालेज, युवा एकता परिषद, शासकीय गोविंदगढ़ विद्यालय, बजरंग सेना, आरएसएस, भरोसा सेवा समिति, जन अभियान परिषद, इनरव्हील संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने योगदान दिया।
Source link