अफ्रीकन चीतों का आहार बनेंगे मोगली लैंड के चीतल: पेंच नेशनल पार्क से 57 चीतलों को किया शिफ्ट, 500 का मिला था टारगेट, बारिश में हो रही मुश्किल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • 57 Cheetahs Were Shifted From Pench National Park, The Target Of 500 Was Met, It Is Getting Difficult In The Rain

छिंदवाड़ा5 घंटे पहले

अफ्रीका के नामीबिया से कूनों पार्क लाए जा रहे चीतों का आहार पेंच नेशनल पार्क के चीतल बनेंगे, जिसको लेकर पेंच प्रबंधन के द्वारा चीतों की पहली खेप आज भेज दी गई है। यहां पेंच पार्क को कुल 500 चीतल कूनों पार्क में शिफ्ट करने का टारगेट दिया गया है पहले चरण में 57 चीतल (15 नर, 42 मादा) शिफ्ट हुए हैं। पेंच प्रबंधन को 500 चीतल भेजने का टारगेट दिया गया है। शेष 443 चीतल अलग-अलग शिफ्ट में भेजे जाएंगे। ये चीतों को काफी भाते भी हैं। ज्ञात हो कि पेंच से अन्य क्षेत्रों में भी चीतल भेजे जा रहे हैं। पेंच में वर्तमान में 52 हजार से अधिक चीतल हैं। यही कारण है कि अन्य वन क्षेत्रों में इन्हें शिफ्ट किया जा रहा है।
चीतल का सबसे ज्यादा शिकार करते है चीते
पेंच के पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा के अनुसार चीता भी बिल्ली प्रजाति में आता है। वह भी किसी भी शिकार को घेरकर मारता है। चीतों के मनपसंद भोजन में चीतल, हिरण, श्वान और अन्य वन्यजीव भी हैं। वह तेजी से शिकार को पकड़ता है। काफी अधिक दूरी तक वह दौड़ता है। ज्ञात हो कि चीता के अलावा तेंदुआ भी काफी फूर्तिला होता है। वहीं बाघ शिकार के मामले में काफी ताकतवर होता है। वहीं पेंच नेशनल पार्क के द्वारा चीतल को पकडने के लिए विशेष रूप से बोमा लगाया गया है ताकि चीतल आसानी से पकड़े जा सके।
बारिश में हो रही परेशानी
चीतलों को पकडऩे के लिए बारिश के समय में पेंच नेशनल पार्क में काफी परेशानी हो रही है। बता दे कि बोमा लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद पेंच पार्क के अधिकारी और वन्य कर्मी काफी मुश्किल से सिर्फ 57 चीतल ही अब तक पकड़ पाए है, बाकि की तैयारियां जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button