कृषि विभाग के ACS का औचक निरीक्षण: अव्यवस्था मिलने पर जताई नाराजगी, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में कृषि विभाग के ACS ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण में मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की और मंडी सचिव को मंडी प्रांगण की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसीएस ने किसानों से चर्चा करके मंडी प्रांगण की व्यवस्थाओं का हाल जाना।
कृषि विभाग के एसीएस अशोक वर्णवाल ने शुक्रवार को नवीन कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा करके मंडी में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उनकी उपज को अपने हाथों में लेकर उसकी क्वालिटी को भी चेक किया। नीलामी के लिए खड़ी ट्रालियां व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के दौरान मंडी परिषद की टूटी फूटी क्षतिग्रस्त सड़कों पर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश मौके पर दिए। ताकि मंडी में अपनी उपज बेचने आए किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस दौरान उन्होंने मंडी प्रांगण में स्थित मिट्टी प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
Source link