Chhattisgarh

कूट रचना करते हुये जमानत के लिये ऋण पुस्तिका प्रस्तुत करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – जमानत के लिये ऋण पुस्तिका के पृष्ठों से छेड़छाड़ कर कूट रचना करते हुये ऋण पुस्तिका प्रस्तुत करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जमानतदार आरोपी संतराम अनंत द्वारा अपने ऋण पुस्तिका क्रमांक 2772413 में दिनांक 04 जनवरी 2025 को माननीय न्यायालय में आपराधिक प्रकरण क्रमांक 3045/24 में तथा एक अन्य अपराधिक प्रकरण क्रमांक 3048/24 में अभियुक्तों का पच्चीस – पच्चीस हजार रूपये का जमानत अपने ऋण पुस्तिका में लिया गया था। इसके बाद दिनांक 14 जनवरी 2025 को जमानतदार आरोपी संतराम अनंत द्वारा इसी ऋण पुस्तिका में अन्य प्रकरण क्रमांक 4272/2024 में अभियुक्त का 25000 रूपये का जमानत लेने हेतु उपस्थित हुआ।

उक्त दिनांक को प्रस्तुत उपरोक्त पुस्तिका में दिनांक 04 जनवरी 2025 को पूर्वोत्तर अपराधिक प्रकरण क्रमां 3045/24 एवं 3048/24 में लिये गये जमानत के संबंध में उल्लेखित पृष्ठ को ऋण पुस्तिका से हटाकर , ऋण पुस्तिका को प्रस्तुत किया गया तथा प्रस्तुत घोषणा पत्र में पूर्वोत्तर प्रकरण को छिपाते हुये घोषणा पत्र प्रस्तुत किया गया है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 64/2025 धारा 318(4) , 338 , 336(3) , 340(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना , गवाहों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि उक्त ऋण पुस्तिका से आपराधिक प्रकरण क्रमांक 3045/2024 एवं 3048/2024 के संबंध में उक्त पृष्ठ को महान मिश्रा द्वारा फाड़कर निकाल देना तथा उसे जमानत हेतु पेश करना एवं जमानत में सहयोग करना पाया गया। प्रकरण में धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

महान मिश्रा उम्र 39 वर्ष निवासी – सदर रोड बलौदाबाजार , वर्तमान निवासी – मंगलम कॉलोनी बलौदाबाजार , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button