Chhattisgarh

कूटरचित रिकॉर्ड तैयार कर धोखाधड़ी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिये धान उपार्जन केन्द्र रिकोकला में कूटरचित रिकॉर्ड तैयार कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को चौकी बया – थाना राजादेवरी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी माधव लाल नायक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी अमृतलाल पटेल एवं एक अन्य आरोपी द्वारा धान उपार्जन केंद्र रिकोकला में धान खरीदी में गड़बड़ी किया गया है। सूचना पर एसडीएम गिरोधपुरी एवं तहसीलदार सोनाखान द्वारा जांच किया गया जिसमें धान खरीदी के रजिस्टर , धान आवक-जावक रजिस्टर आदि में फेरबदल कर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करना पाया गया। आरोपियों द्वारा छल करने के प्रयोजन से अतिरिक्त लाभ लेने के लिये कूट रचना कर अपने हिसाब से दस्तावेज तैयार किया गया तथा उक्त कूटरचित रिकॉर्ड को तैयार कर असल रिकॉर्ड के रूप में प्रस्तुत किया गया। रिकॉर्ड के अनुसार समिति में कुल 16064 नग धान बोरी वजन 6425.60 क्विंटल होने का रिकॉर्ड मिला तथा रिकॉर्ड अनुसार फड में मौजूद धान बोरी का गिनती कराया गया , जिसमें गिनती कराने बाद 10093 नग धान बोरी वजन 4037.20 क्विंटल होना पाया गया। अर्थात् 5971 नग धान बोरी वजन 2388.40 क्विंटल कीमती 74,04,040 रूपये कम धान होना पाया गया। रिपोर्ट पर थाना राजादेवरी में अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 316(5) , 3(5) , 336(2) , 336(3) , 340(2) , 318(2) , 238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी अमृत लाल पटेल को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिये धान उत्पादन केंद्र रीकोकला में उपलब्ध रिकॉर्ड में कूटरचना कर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना राजादेवरी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

अमृतलाल पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम – रंगोरा , चौकी – बया , थाना – राजादेवरी , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button