आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रील: आलीराजपुर जिला न्यायालय परिसर में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

[ad_1]
आलीराजपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

आलीराजपुर जिला न्यायालय परिसर आलीराजपुर में आपदा प्रबंधन योजनांतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला सेनानी होमगार्ड गुलाबसिंह के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर राजकुमार कटारे व आपदा प्रबंधन टीम द्वारा आपदा प्रबंधन व आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपाय समझाये गए। कार्यक्रम में हर परिस्थितियों से निपटने के बारे में विस्तार से समझाया गया। वहीं मॉक ड्रिल करके दिखाया गया की अचानक कोई घटना होती है तो उससे कैसे सामना किया जाए।
कार्यक्रम में द्वितीय जिला न्यायाधीश आरएल शाक्य, जिला न्यायाधीश व सचिव दिनेश देवडा, प्रथम जिला न्यायाधीश अभिषेक गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार शर्मा, न्यायाधीशगण रूपेश कुमार साहू, नितिन वर्मा, शुभम नीमा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया व जिला न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Source link