Chhattisgarh

KANKER NEWS : धर्मांतरण मामले में आदिवासी समाज के लोगों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

कांकेर, 21 सितंबर। जिले के थाना अंतागढ़ क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मासबरस में बुधवार को धर्मांतरण मामले को लेकर ईसाई धर्म अपना चुके लोगों ने थाना अंतागढ़ में शिकायत कर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आदिवासी समाज के शिवराम गावड़े, मंशाराम गावड़े, समाराम गावड़े, घुरुऊ पोटाई, रामसाय गावड़े, कृष्णा गावड़े, गुप्तेश उसेंडी एवं रमेश बघेल पर ईसाई धर्म अपना चुके मनोज यादव, सुरेंद्र गावड़े, ओमप्रकाश, तीजबती, चंदन एवं महेन्द्र द्वारा थाना में आवेदन देकर जान से मारने की धमकी और गांव छोड़कर भाग जाने का डर दिखाकर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मासबरस में ग्रामीणों में धर्मांतरण को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। ईसाई धर्म अपना चुके चार लोगों को ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे अपने मूल धर्म में वापस आ जाएं या वे गांव छोड़ दें। आदिवासियों का आरोप है कि ईसाई मिशनरियों द्वारा इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार का लालच देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। सैकड़ो ग्रामवासियों ने धर्मांतरित चार घरों पर आंशिक तोड़फोड़ कर चेतावनी दी। बता दें कि दो दिन पूर्व समीपस्थ ग्राम अमोड़ी में भी चर्च में प्रार्थना सभा को ग्रामीणों के द्वारा बंद करवा दिया गया तथा चर्च से वहां का सामान निकालकर ताला लगा दिया गया था, इसकी रिपोर्ट भी दुर्गुकोंदल थाने में दर्ज करवाई गई है।

Related Articles

Back to top button