कुसमुंडा में बारिश से फीका पड़ा रावण दहन उत्सव

कोरबा,03 अक्टूबर 2025। कुसमुंडा के आदर्श नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में कुसमुंडा दाई समिति द्वारा दशहरा कमेटी की ओर से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की भीड़ इस भव्य उत्सव को देखने पहुंची, लेकिन मौसम की मार ने लोगों का मजा किरकिरा कर दिया।
शाम करीब 4:30 बजे अचानक हुई तेज बारिश के कारण रावण का पुतला भीग गया। नतीजतन रात 9 बजे जब कुसमुंडा के महाप्रबंधक एस.टी. पाटिल ने रावण दहन किया तो पुतला पूरी तरह से नहीं जल सका। समिति ने पुतले को जलाने के लिए डीजल का भी सहारा लिया, फिर भी आधा-अधूरा ही रावण जल पाया।
उल्लेखनीय है कि दशहरा पर्व से तीन दिन पहले ही रावण का पुतला स्टेडियम परिसर में लगा दिया गया था। उस दौरान भी बारिश से पुतला गीला हो चुका था। समिति को उम्मीद थी कि पर्व के दिन रावण दहन सुचारु रूप से हो सकेगा, मगर कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले हुई भारी बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया।
हालांकि रावण दहन अधूरा रह गया, लेकिन समिति द्वारा की गई रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया। भीड़ में मौजूद लोग आतिशबाजी का आनंद लेते दिखे, वहीं अधूरे रावण दहन से कई लोग मायूस भी नजर आए।