Chhattisgarh

कुसमुंडा खदान में दो पहिया वाहनों पर प्रतिबंध: सुरक्षा को प्राथमिकता

कोरब, 31 अगस्त । पिछले कुछ दिनों से जी एम् कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा खदान सुरक्षा के सम्बन्ध में बहुत ही सराहनीय पहल किया गया है, जो कि खदान सुरक्षा नियमानुसार उचित भी है, क्यों कि आय दिन दो पहिया वाहन से किसी न किसी कारण वस् दुर्घटना होने कि अधिक सम्भावना रहती थी, लेकिन एक सप्ताह से कुसमुंडा खदान में पूर्ण रूप से दो पहिया वाहन कि एंट्री पर लगाम लगा कर जी एम् कुसमुंडा क्षेत्र एवं नीलकंठ कंपनी ने सराहनीय कार्य किये है।

परन्तु कुछ कुछ कमिया प्रतीत हो रही है जैसे कि ठेका कंपनी (मेसर्स नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग लिमिटेड) अपने अपने कर्मचारियों को निर्धारित स्थल से कार्य स्थल तक लाने एवं जाने हेतु जो भी संसाधन का व्यवस्था किया गया है, जिसमें उनके प्रबंधन द्वारा कहा गया है, कि कर्मचारियों को वाहन में बैठ कर ही कार्य स्थल पर आना है, अधिक कर्मचारी अगर है, तो कृपया वाहन के द्वार पर लटक के न जाये ऐसा कंपनी प्रबंधन भी अपने समस्त कर्मचारियों को निर्देश कर चूका है, फिर भी कुछ कमिया कर्मचारियों को लाने एवं जाने में कुछ कठिनाइया हो रही है, तो प्रबंधन इस सम्बन्ध में निर्धारित पार्किंग एरिया, लाइटिंग, सी.सी. टीवी कैमरा एवं उपयुक्त वाहन जल्द ही बारिश के मौसम को देखते हुए लगभग 10 से 15 दिन के अन्दर पार्किंग कि उत्तम व्यवस्था कर लेगी, क्यों कि सुरक्षा ही परम कर्तव्य है, यही मूल मंत्र भी, इसके अतिरिक्त मेसर्स नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग लिमिटेड कंपनी ने हमेसा से कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रहित के कार्य हेतु अपने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, जूता, फ्लोरोसेंट जैकेट, आई कार्ड इत्यादि मुहैया करा चूका है, इसलिए सभी कर्मचारी सुरक्षा उपकरण के साथ ही कार्य स्थल पर आये प्रबंधन द्वारा बार बार सुचना पत्र के माध्यम से सभी कर्मचारियों को अवगत भी कराया जा चूका है।

इसलिए इस सराहनीय निर्णय में सभी ठेका कंपनिया एवं कर्मचारी धन्यवाद देते है, कि खदान क्षेत्र में दो पहिया वाहन वर्जित विलम्ब से ही सही परन्तु हुआ तो, जिसमे रोजाना कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर कार्य हेतु दो पहिया वाहन से आते जाते थे, परन्तु कुछ लोग को यह निर्णय हज़म नहीं हो रहा और दो पहिया वाहन कैसे पुनः खदान में लेकर आये उस ताक में आज भी लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button