Chhattisgarh
कुसमुंडा खदान के भीतर हुआ हादसा,ट्रक चालक ने कुचला हेल्पर को,पुलिस कर रही मामले की जांच

कोरबा/ एसईसीएल की खदानों में हादसे होने की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ गई है। 24 घंटे के भीतर हुए दो हादसें में दो मजदूरों की जान चल गई है। एक बार फिर से कुसमुंडा खदान के भीतर हादसा हुआ जिसके कारण एक मजदूर की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र के चैतमा में रहने वाला 22 वर्षीय रामचरण खदान में नियोजित ठेका कंपनी नारायणी में मिट्टी उत्खनन के कार्य में लगा हुआ था। हेल्पर के पद में काम करने वाला राज चरण ट्रक के सामने सोया हुआ था। चालक ने रामचरण को देखे बगैर उस पर ट्रक को चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दे दी गई है। अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Follow Us