Chhattisgarh

CG CRIME : Retired Project Officer के सूने मकान पर चोरों का धावा, तीन लाख नकद पार

रायपुर, 10 नवंबर । राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके के दुबे कालोनी आरोग्य अस्पताल के पास रिटायर्ड सहायक परियोजना अधिकारी के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर नकदी तीन लाख रूपये पार कर दिया।शिकायत पर पंडरी पुलिस चोरी का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक इसी साल सहायक परियोजना अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए एन. महेश्वरी(63) 25 अगस्त को दुबे कालोनी स्थित घर में लोहे के पेटी के अंदर सूटकेस में तीन लाख रूपये रखे थे। यह पैसा छोटे बेटे की शादी के लिए था। दीवाली मनाने 20 अक्टूबर को वे घर में ताला लगाकर सपरिवार अपने गृह ग्राम अडसेना थाना खरोरा चले गए थे। वहां से आठ नवंबर की शाम सात बजे लौटने के बाद पेटी से गर्म कपड़े निकालने खोले तो देखा कि पैसे से भरा सूटकेस गायब है। पेटी में ताला लगा हुआ और ऊपर का कुंडी खुला व टूटा हुआ था। संदेह है कि किसी जानकार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button