कुसमी में किसानों को वितरित किए बीज: विधायक ने वितरित किया बीज, कहा- हर गरीब को योजना का लाभ ​​​​​​​दिया जाए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • MLA Distributed Seeds To Farmers, Said Every Poor Should Be Given The Benefit Of The Scheme

सीधी19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के कुसमी कृषि विभाग ऑफिस में धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह एवं जनपद सदस्य भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में कृषि विभाग ऑफिस में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आदिवासी किसानों को बीज वितरित किया गया।

क्षेत्र के हर गांव में बीज वितरित हो शासन की योजनाओं का लाभ हर एक किसान तक पहुंचे इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। जिसकी जवाबदारी एसएडीओ द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी एमपी त्रिपाठी, आरईओ एवं शत्रुघ्न साकेत आरईओ को सौंपी गई है।

गरीब किसानों को अनाज वितरित करने के लिए शासन ने ऐसी योजनाएं चलाई हैं, जिसका विस्तार आदिवासी अंचल कुसमी से शुरू कर दी गई है। वहीं, क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अपने हाथों से खुद बीज ग्रामीण किसानों को वितरित किए हैं, तथा उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि हर गरीब किसान को इस योजना का लाभ जरूर दिया जाए। कार्यक्रम की रूपरेखा SADO महेश प्रताप सिंह द्वारा बनाई गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button