कुशियार नदी का उफान पर: गौरिहार-सरवई मार्ग पर आवागवन बंद, दोनों ओर सैकड़ों ग्रामीण फंसे, पानी उतरने का कर रहे इंतजार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • Traffic Closed On Gaurihar Sarvai Road, Hundreds Of Villagers Stranded On Both Sides, Waiting For Water To Descend

छतरपुर (मध्य प्रदेश)25 मिनट पहले

कुशियार नदी का उफान पर होने छतरपुर जिले के गौरिहार तहसील अंतर्गत गौरिहार-सरबई मार्ग बंद हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर से पानी नदी के रपटे के ऊपर से बह रहा है। जिसकी वजह से गौरिहार-सरवई मार्ग अवरुद्ध है, सैकड़ों लोग रपटे के दोनों ओर फंस गए है। लोग पानी के उतरने का इंतजार कर रहे हैं।

दोनों छोर पर पुलिस तैनात

किसी तरह के कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए नदी के दोनों छोर पर गौरिहार और सरबई पुलिस के जवान तैनात है। लोगों का कहना है कि गौरिहार-सरब्ई के बीच में पड़ने वाले इस नदी के रपटा की ऊंचाई बहुत ही कम है, जिसकी वजह से जरा सी बारिश में ही रपटे के ऊपर पानी आ जाता है। लोगों को परेशान होना पड़ता है।

रोजाना आना-जाना करते है लोग

दरअसल, गौरिहार में तहसील और जनपद मुख्यालय है। ऐसे में सरबई और आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोग प्रतिदिन गौरिहार और सरवई आना-जाना करते हैं। फिलहाल लोग शाम तक नदी के पानी के कम होने का इंतजार करते नजर आए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button