पुलिस सर्चिंग में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया: रीवा जिले में 550 लीटर देशी शराब बरामद, 25 क्विंटल महुआ लहान कराया नष्ट, धरती खोदकर निकाला नशीला पदार्थ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • 550 Liters Of Country Liquor Recovered In Rewa District, 25 Quintals Of Mahua Lahan Destroyed, Intoxicants Extracted By Digging The Earth

रीवा7 घंटे पहले

  • नशे के ​खिलाफ अभियान, तस्करों के बीच रही भगदड़ की स्थिति

रीवा जिले में नशे के ​खिलाफ अभियान जारी है। यहां मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई में 550 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। वहीं 25 क्विंटल महुआ लहान नष्ट कराई है। जबकि कई जगहों पर धरती खोदकर अवैध नशीला पदार्थ निकाला गया है। शहर से लेकर देहात तक हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप की स्थितियां रही।

एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि 11 अक्टूबर को बड़ी कार्यवाही मऊगंज थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में की गई है। वहां 405 लीटर देशी शराब जब्तकर 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए है। साथ ही 11 क्विंटल महुआ लहान नष्ट कराई है।

इसी तरह चाकघाट थाना अंतर्गत मलहाटी टोला में 65 लीटर देशी शराब जब्तकर 3 प्रकरण तैयार किए। वहीं 9 क्विंटल महुआ लहान नष्ट कराते हुए ओवर हाल 18 प्रकरण दर्ज हुए है। ये ​अभियान जनेह, जवा, मनगवां, रायपुर और बैकुंठपुर थाने सहित अन्य जगहों में जारी रहा है।

सिटी कोतवाली: 30 शीशी कफ सिरप सहित बोलेरो जब्त
मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जिवला से आरोपी मनोज सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी थाना लौर हाल जिवला को 30 शीशी कफ सिरप सहित बोलेरो जब्त की है। वहीं एक तस्कर फरार हो गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 889/2022 धारा 8/21/22 NDPS Act 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है।

जनेह: 30 लीटर देशी शराब, एक क्विंटल महुला लाहन जब्त
मंगलवार की दोपहर जनेह थाना प्रभारी अनुराग अवस्थी ने चार जगहों पर दबिश देकर 30 लीटर देशी शराब व एक क्विंटल महुला लाहन जब्त की गई है। नशे के खिलाफ पानासी, गोबरिया और बारउ सहित अन्य जगहों में दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button