कुल्हाड़ी मारकर किया घायल: खेत से घर जा रहे युवक पर आरोपी ने पीछे से किया हमला, घायल जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- The Accused Attacked From Behind On A Young Man Going Home From The Farm, Admitted To The Injured District Hospital
दमोहएक घंटा पहले
दमोह जिले के ढिगसर गांव में रहने वाले एक किसान को उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल कैलाश पटेल ने बताया कि दीपावली के रात उसके गांव का भइयन पटेल शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था।
मैंने उससे कहा कि मैं मरीज हूं, बीमार हूं, वहां पर गाली ना दे, मुझे परेशानी होती है। उस समय दोनों के बीच हल्की हाथापाई हो गई। शनिवार सुबह जब मैं अपने खेत से घर वापस आ रहा था तो आरोपी ने अपने घर से निकल कर पीछे से मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मैं गिरकर बेहोश हो गया।
मेरा भतीजा मुझे जिला अस्पताल लेकर आया है। प्राथमिक उपचार के बाद देहात थाना पुलिस घायल के बयान दर्ज करेगी। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Source link