Chhattisgarh

कुलीपोटा हनुमान मंदिर में मनाई गई हनुमान जयंती, 14 को हवन और 15 को सहस्त्र धारा एवं ब्राह्मण भोज

जांजगीर चाँपा, 13 अप्रैल । सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर (श्रीराम धाम) ग्राम कुलीपोटा में हनुमान जयंती पर हजारो श्रद्धालुओं ने दर्शन किया । दिन भर भीड़ उमड़ी रही । सेवादार खेमुका परिवार द्वारा यहाँ श्री राम नाम हरि संकीर्तन सप्ताह महायज्ञ 7 से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया है ।

शनिवार 12 अप्रैल को यहाँ श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया । अखण्ड राम नाम सप्ताह में उपस्थित सभी कीर्तन मण्डलियों को आयोजक समिति गायन योग्यता एवं वेशभूषा, प्रस्तुतिकरण के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है । 14 अप्रैल को कीर्तन समापन एवं हवन तथा मंगलवार 15 अप्रैल को सहस्त्रधारा, ब्राह्मण भोज का आयोजन होगा बताते चलें कि दूर दूर से भक्त सपरिवार दर्शन एवं हरि संकीर्तन से पुण्य लाभ प्राप्त कर करने यहाँ पहुँचते हैं ।

Related Articles

Back to top button