Chhattisgarh

कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में 2 कमरो का हुआ लोकार्पण

रायपुर। स्व.गोपाल गुप्ता की स्मृति में उनकी पत्नी धर्मशीला गुप्ता के द्वारा कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प परिसर में 2 सर्वसुविधायुक्त कमरो का निर्माण लगभग सवा पांच लाख रुपए की लागत से करवाया ह ,दोनो कमरों में  बाथरूम अटेच है ।

उक्त कमरों का लोकार्पण 7 दिसम्बर को  11 बजे किया गया एवं दोनो कमरो की चाभी वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम को गुप्ता ने सौपी  ।  धर्मशीला गुप्ता वर्तमान में शासकीय विद्यालय डंगनिया में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है ।लोकार्पण समारोह में अरविन्द बौद्ध ने पूजा के उपरांत नारियल फोड़कर एवं  धर्मशीला गुप्ता , अनन्या बौद्ध , राजेन्द्र निगम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कमरो का लोकार्पण किया । इसके पश्चात वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम एवं सचिव बिमल घोषाल ने धर्मशीला गुप्ता , अरविंद बौद्ध एवं अनन्या बौद्ध का शॉल , श्रीफ़ल , और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया ।बुजुर्गों को गुप्ता परिवार की और से प्रसाद वितरण के पश्चात भोजन भी करवाया गया । इस अवसर पर , आकाश बौद्ध ,  पूजा बौद्ध , राहुल दीवान , उपेन्द्र चौबे, मनोज परिहार , कमलेश साहू , सूरज तांडी , जितेन्द्र मिश्रा , रिंकू , लीला यादव , पारूल चक्रवर्ती एवं वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग  उपस्थिति थे ।

Related Articles

Back to top button