कुरई पुलिस की कार्रवाई: चाय दुकान के पीछे जुआ खेल रहे चार जुआरी धराए

[ad_1]
सिवनी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत पीपरवानी में चाय दुकान के पीछे जुआं खेल रहे चार युवकों को पकड़कर पुलिस ने उनके पास से 8 हजार 300 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जब्त कर जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
चाय की दुकान के पीछे खेल रहे थे जुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीपरवानी में रवि खंडेलवाल की होटल के पीछे कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं। तब कुरई पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए जुआं खेल रहे चार युवकों को पकड़ लिया।
इन पर हुई कार्रवाई
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सचिन वानखेड़े पिता तुकाराम वानखेड़े, महेंद्र पिता रामलाल डहरवाल, तुषार पिता नंदकिशोर खंडेलवाल, रूपेश पिता रूपलाल ठाकरे सभी निवासी पीपरवानी को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 हजार 300 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते जब्त किया।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us