कुत्ते को बेहोश कर मकान से चुरा लिए हजारों रूपए: पांढुर्णा में दिनदहाड़े हुए चोरी की वारदात के बाद, 88 हजार नकद और गहने ले गए चोर

[ad_1]
छिंदवाड़ा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पांढुर्णा में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है, यहां पर एक कुत्ते को बेहोश कर बदमाशों ने दिन दहाड़े एक सूने मकान को निशाना बनाकर यहां आलमारी में रखे 88 हजार रूपए और आभूषण पर हाथ साफ कर लिया।
जिस समय यह घटना घटी उस समय पूरा परिवार बाहर गया हुआ था, तथा गेट पर ताला लटका हुआ था, ऐसे में बाहर बैठे पालतु कुत्ते को बदमाशों ने क्लोरोफार्म सुंघाकर बेहोश कर दिया, उसके बाद ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल मकान मालिक किशोर मोदी के मुताबिक वह शहर से बाहर गए हुए थे, था उनका बेटा दुकान गया हुआ था तभी दोपहर 12 और 2 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देते हुए कुत्ते को पहले नशीला पदार्थ सुंघा का बेहोश कर दिया और मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे।
जहां से उन्होंने आलमारी का ताला तोड़ा और यहां रखे लगभग 80 हजार रूपए, एवं 4 तोला सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया।इस घटना के बाद कालोनी में हडक़ंप मचा हुआ है।
थम नहीं रही चोरी की वारदात
गौर तलब हो कि पांढुर्णा नगर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है जिसमें चोर आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे है, आज भी यहां चोरी की बड़ी वारदात सामने आई जिसके बाद हडकंप मच गया। ऐसे में चोरों को पुलिस तलाश रही है लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Source link