कुछ इस तरह लोगों ने मनाई गणेश चतुर्थी: पहले दिन देर रात हुई आरती, कहीं शेष शैया तो कहीं यमराज के वाहन के साथ गणपति विराजमान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Aarti Took Place Late At Night On The First Day, Somewhere The Rest Of The Bed And Somewhere Ganpati Sits With Yamraj’s Vehicle.
भोपाल13 मिनट पहले
आखिर वह समय आ गया जब फिर से त्योहारों की रौनक शहर में छा गई है। कुछ ऐसा ही माहौल राजधानी में गणेश महोत्सव के पहले दिन देखने को मिला। दिनभर झांकियां सजने के बाद, रात में सभी जगह धूमधाम से श्री गणेश जी की आरती उतारी गई। इस साल शहर में पंडालों में विराजे गणपति महाराज के कई रूप देखने को मिल रहे हैं।
कुछ ऐसे दिखे गणपति महाराज के स्वरुप:-
- शेष शैया पर श्री गणेश: कोलर रोड स्थित लालभाग चा राजा समिति द्वारा गणपति महाराज की भव्य प्रतिमा स्थपित की गई है जो शेष शैया पर है।
- रिद्धि सिद्धि के साथ विराजमान विनायक: न्यू मार्केट में श्री गणेश के रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान हैं। रिद्दी समृद्धि और सीद्धि को आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक माना जाता है।
- सूर्य रथ पर विराजमान गजानंद: रोशनपुरा स्क्वायर पर बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित पंडाल में लगभग 16 फीट की गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां गजानन महाराज सूर्यरथ के पञ्च अश्वों के साथ बिठाये गए हैं। इनके अलावा कमलापार्क में बैठे गणपति महाराज की पूजा यमदूत के वाहन के साथ की गई।
पूरा शहर गणेश महोत्सव माना रहा है। कोलार रोड ,10 नंबर, बिट्टन मार्केट ,विजय मार्केट ,चौक बाजार, जहांगीराबाद के साथ और भी अन्य जगह पे देखने को मिला बप्पा का पंडाल।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us