कुएं में मिला लापता नाबालिग का शव: चरवाहे ने देखकर दी सूचना; परिजनों का आरोप- बेटी की हत्या कर फेंका शव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- The Shepherd Gave The Information After Seeing; Family’s Allegation Dead Body Thrown After Killing Daughter
शहडोल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दरसिला चौकी क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। गांव के समीप बने कुएं में उसका शव अर्धनग्न अवस्था में देखा गया। इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
बताया गया है कि किशोरी 13 नवंबर से लापता थी। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत जैतपुर थाने में करते हुए सोशल मीडिया में भी यह जानकारी साझा की थी। बच्ची के सबंध में जानकारी होने पर सूचना दिए जाने का आग्रह आम नागरिकों से किया था। बुधवार को कुएं से लगे खेत के समीप मवेशियों को चरा रहे एक चरवाहे ने शव पानी में उतराता हुए देखकर, इसकी सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव की शिनाख्त की। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रतिमा की हत्या की है। मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने इस मामले में कुछ अब संदेहियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा कर रहे हैं। जिन्होंने बताया कि लापता बच्ची का शव मिला है। मामले की पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी।
Source link