कुएं में गिरी कार में मिला युवक का शव: दशहरे की रात से था लापता, परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर लगाए हत्या के आरोप

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Was Missing Since The Night Of Dussehra, The Family Accused 4 People Of The Village Of Murder
दमोहएक घंटा पहले
दमोह जिले के बिलाई चौकी क्षेत्र के पटोहा गांव के लापता युवक का शव पास ही बने कुएं के अंदर पड़ी कार में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कुए से बाहर निकाला और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या कर कुएं में फेंकने के आरोप लगाए हैं।
मृतक संजय उर्फ मनी पिता मुकुंदी पटेल उम्र 30 साल के परिजनों ने बताया कि दशहरे की रात से संजय लापता था। उन्होंने बिलाई चौकी में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस खोजती रही, लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार रात करीब आठ बजे किसी से खबर मिली गांव के पास खेत में बने एक बिना मुंडेर के कुएं में संजय की कार पड़ी है। संभावना थी कि कार में ही शव हो सकता है।
रात में पुलिस ने कार को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा बहुत होने के कारण संभव नहीं हो पाया। सुबह से दमोह एसडीआरएफ की टीम की मदद से क्रेन लगाकर कार को बाहर निकाला गया, जिसमें संजय का शव मिला है। परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में संजय के साथ गांव के 4 लोग दिखाई दे रहे हैं और यह संभावना है कि उनके ही द्वारा यह हत्या की गई है। हत्या करने के बाद कार को घसीटकर कुंए के पास लाया गया और फिर उसे कुएं में फेंक दिया। पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है।
हिडोरिया टीआई संदीर चौधरी इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदेहियो को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है के युवक की हत्या की गई है या घटनाक्रम कुछ और है। युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Source link