कुएं में गिरने से सिंगरौली में युवक की मौत: नहाने के लिए कुएं के पास गया था युवक, पैर फिसलने से कुएं में गिर गया था

[ad_1]

सिंगरौली39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगरौली के बसौड़ा गांव में रविवार को एक युवक नहाने के लिए घर के पास बने कुंए के पास गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची माड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, 22 साल के आशीष कुमार प्रजापति का कहना है कि वह अपने घर के पास बने कुएं पर नहाने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई ने जब देखा तो हल्ला किया। जिससे आस पास के लोग भी आ गए। परिजनों ने माड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची माड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

नहाने के लिए कुएं के पास गया था युवक

बताया जा रहा है 22 वर्षीय युवक नहाने के लिए घर के पास स्थित कुएं के पास गया था। बारिश की पानी की वजह से वहां पर काई जमी थी। जिससे पैर रखते ही वह फिसल गया और कुएं में गिर गया। कुछ देर बाद जब उसके बड़े भाई ने देखा तो शोर मचाया। जिससे आस पास के लोग इकट्ठा हुए। युवक को पानी से निकालने के लिए प्रयास किए। युवक को कुएं से बाहर निकाले, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button