किसान संगठन का आरोप: अटल प्रोग्रेस-वे में जमीन जाने के सदमे से हुई किसान की मौत, 50 लाख का मुआवजा दें

[ad_1]

श्योपुर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किसान संगठन (चढूनी) के पदाधिकारियों ने आरोप लगाए हैं कि किसान रामहेत सुमन की अनुमति के बगैर राजस्व अमले ने उसकी 14 बीघा जमीन को अटल प्रोग्रेस-वे के लिए अधिग्रहण कर लिया। जब किसान को इसकी जानकारी मिली तो उसे सदमा आ गया और उसकी मौत हो गई। किसान संगठन ने मृतक किसान के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

किसान संगठन (चढूनी ) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा ने रविवार को आरोप लगाए हैं कि सोंठवा गांव निवासी किसान रामहेत सुमन की 14 बीघा जमीन को राजस्व अमले ने उससे अनुमति लिए बगैर सर्वे करके अटल प्रोग्रेस-वे के लिए अधिग्रहण कर लिया। जब पिछले शुक्रवार को किसान को इसकी जानकारी हुई तो उसे सदमा आ गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि किसानों को सूचना दिए बिना ही सर्वे टीम के द्वारा अटल प्रोग्रेस-वे का सर्वे कार्य किया जा रहा है। प्रभावित किसानों को जमीन के बदले मुआवजा देने की नीति भी स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण एक्सप्रेस-वे में प्रभावित किसान परेशान है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जमीन के बदले किसानों को 4 से 5 गुना नगद मुआवजा दिया जाए अन्यथा अटल एक्सप्रेस-वे के प्रभावित किसानों के साथ योजना बनाकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button