चार गांजा तस्कर आए पुलिस की पकड़ में, 4 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद, तस्करों को भेजा गया जेल

बिलासपुर जिले की रतनपुर पुलिस ने गांजा के 03 प्रकरण में 04 तस्करो पर कार्रवाई करते हुए 04 किलों 400 ग्राम गंजा जब्त किया है। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
बिलासपुर जिले की रतनपुर पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनकी गिरफ्तारी तीन अलग-अलग प्रकरणों में हुआ है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी,कि रानीगांव निवासी कमलेश डोंगरे ,खंडोबापारा निवासी कन्हैया कश्यप, प्रमिला टंडल को भैरवबाबा मंदिर के पास से जबकि किरण साहू को बायपास मार्ग रतनपुर से गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से करीब 4 किलो 400 गांजा बरामद किया गया है जिसकी लागत करीब चालिस हजार रुपए है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैधानिक गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है आज गांजा तस्करों के अलावा महुआ शराब तस्कर पर भी कार्यवाही की गई है।