किसान बंधु करवाएं E-KYC: वरना नहीं मिलेगी PM किसान सम्मान निधि की पहली किश्त, योजना में किसानों की रूचि कम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Barwani
- Otherwise, The First Installment Of PM Kisan Samman Nidhi Will Not Be Received, Farmers Are Less Interested In The Scheme
बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जिले में कुल 14 हजार 151 हितग्राही ऐसे है, जिन्होंने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। जो हितग्राही अपना ई-केवाईसी 15 दिसम्बर तक नहीं करवाएंगे, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाली राशि की आगामी किश्त नहीं मिलेगी।
ई-केवाईसी और बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होने पर किसानों को आगामी किस्त प्राप्त नहीं होगी। ऐसे में किसान भाई इस स्थिति से बचने के लिए अपना ई-केवाईसी और बैंक खाते से आधार नंबर लिंक कराए। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में इस संबंध में कलेक्टर ने दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों को सूचना पत्र जारी कर बताया कि जाए कि 15 दिसंबर तक वे अपना ई-केवाईसी करवा ले, अन्यथा उन्हें आगामी किश्त प्राप्त नहीं होगी। साथ ही ई-केवाईसी के लिए हर मंगलवार को तहसील कार्यालयों में विशेष कैंप लगाए जाए।

15 हजार 752 का आधार नहीं जुड़ा
भू-अभिलेख कार्यालय के अधीक्षक मुकेश मालवीय के अनुसार जिले के 14 हजार 151 किसान ऐसे है, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी अब तक नहीं करवाया है। जबकि 15 हजार 752 किसान ऐसे है जिनके बैंक खातों में आधार नंबर नहीं जुड़ा है। मालवीय ने आह्वान किया कि किसान ई-केवाईसी के लिए ग्राम के पटवारी से और खाते में आधार लिंक के लिए बैंक से संपर्क करा सकते है।
Source link