किसान परेशान: एसडीएम पहुंचे डबल लॉक गोडाउन, खाद की लाइन में लगे किसानों से बोले- प्राकृतिक खेती करें और खाद के पैसे बचाएं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- SDM Reached Double Lock Godown, Said To The Farmers Engaged In The Line Of Fertilizer Do Natural Farming And Save Money On Fertilizer
रायसेन23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खाद को लेकर किसानों को आ रही परेशानियों को देखते हुए एसडीएम एलके खरे और तहसीलदार अजय पटेल गुरुवार दोपहर 12.30 बजे विपणन संघ की डबल लॉक गोडाउन पहुंचे। वहां किसानों ने उन्हें खाद न मिलने की बात बताई।
इस पर दोनों अधिकारियों ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में है। सब को मिलेगा, यूरिया भी आने वाला है। जवाब में किसानों न कहा कि खाद के लिए दूसरे दिन आए हैं, लेकिन एक दिन पहले सर्वर डाउन होना बताया गया था, सुबह से खड़े हैं, फिर सर्वर डाउन होने की बात कही जा रही है। हालांकि दोपहर करीब 1 बजे सर्वर चालू होने के बाद किसानों को डीएपी खाद मिलने लगा था ।
जब डबल लॉक गोडाउन पर किसान खाद की मांग कर रहे थे, उस समय एसडीएम ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी। एसडीएम खरे ने किसानों को कहा कि गोबर, गो- मूत्र और पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे की मिट्टी मिलाकर घोल बनाकर खेतों में छिड़काव कर खाद के पैसे को बचा सकते हैं।
किसान जरूरत से अधिक रासायनिक खाद का उपयोग कर रहे हैं। इससे जमीन भी खराब हो रही है। उसकी जल संधारण क्षमता कम हो रही है । इसलिए रासयनिक खाद को उपयोग किसान कम से कम करें । उन्होंने पंजाब के किसानों का उदाहरण भी दिया ।
Source link




